मजेदार जोक्स: आज मैं सब्जीवाले से 5 रुपये में

कल्लू : आज मैं सब्जीवाले से 5 रुपये में 3 प्याज लेकर आया हूँ
राहुल : कैसे?
कल्लू: सब्जीवाले ने 5 रुपये की एक प्याज दी थी…. एक मैं ठेले से उठाकर भाग गया और दूसरी उसने फेंककर मारी😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बाबूराव : ऐ कल्लू… आज मेरी कुत्ती ने अंडा दिया…
कल्लू : ये कुत्ती कब से अंडा देने लगी…
बाबूराव : ये बाबूराव का स्टाईल है रे बाबा… अपनी मुर्गी का नाम कुत्ती रखा है….😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक कंजूस अपने बेटे को पिट रहा था…
पड़ोसी: क्यों पिट रहे हो बच्चे को…?
बनिया: मैंने इसको कहा कि 1-1 सीढी छोड़कर चढ़, चप्पल कम घिसेगी…! नालायक 2-2 सीढ़ी छोड़कर चढ़ा,पाजामा फाड़ लिया…!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: 5 के बाद क्या आता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *