मजेदार जोक्स: नर्सरी क्लास में छोटे बच्चों से

नर्सरी क्लास में छोटे बच्चों से पूछा गया- भगवान कहां हैं ?

छोटू ने हाथ उठाया,

बोला- मुझे पता है।

टीचर ने कहा- अच्छा बताओ।

छोटू ने बताया- हमारे बाथरूम में।

एक पल के लिए टीचर चुप!

फिर संभलते हुए बोली- तुम्हें कैसे पता ?

छोटू बोला- रोज सुबह जब पापा उठते हैं,

बाथरूम का दरवाजा पीटते हुए कहते हैं- हे भगवान, तुम अब तक अन्दर ही हो !!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
रिम्मी: सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी…

जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे।

पति: तो?

रिम्मी: तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो?

पति: क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो।

रिम्मी बेहोश….!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक पागल बाल कटवाने गया…वहां खुद को आईने में देखकर सोचने लगा… यार इसको कहीं देखा है…

काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते…

वो बोला: धत्त तेरी की ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था..!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आज सुबह मैं जैसे ही घर से निकला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *