मजेदार जोक्स: तेरे बाप की जले पर नमक छिड़कने की

रचित- तेरे बाप की जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं।
पत्नी- क्यों क्या हुआ?
रचित- आज फिर से पूछ रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

Wife – डोक्टर ने मुझे आराम करने के लिए स्विजर्लेंद या अमेरिका जाने के लिए बोला है तो हम कहा जायेंगे ?

रचित – दुसरे डोक्टर के पास |😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

सब पति Bluetooth की तरह होते हैं…!
.
जब तक पत्नी आस-पास हो, उससे Connected रहते हैं पर जैसे ही पत्नी आँखों से दूर होती है, वो Automatically नयी Device ढूँढने लगते हैं…!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रवि मोबाइल कम्पनी में नौकरी लेने गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *