अमरूद एक ऐसा फल है जो मनुष्य के लिए वरदान से कम नहीं है. इसे खाने से तो फायदे मिलते ही हैं इसके पत्तों के इस्तेमाल करने से भी अनगिनत लाभ मिलते हैं.कॉस्मेटिक के रूप में भी अमरूद का खूब इस्तेमाल होता है. महिलाएं खासकर के अमरुद के फेस पैक और हेयर मास्क को खूब तरजीह देती हैं, क्योंकि इससे बाल और त्वचा बहुत ही सुंदर बनते हैं. ऐसे में आप बाजार से प्रोडक्ट खरीदने की बजाय घर में ही इससे दोनों लाभ पा सकते हैं. इसके लिए आपको पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप अमरूद के पत्तों के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपके त्वचा और बालों को एक साथ अच्छा बनाने में कारगर होगा.
औषधीय गुणों से भर पूर है अमरूद का पत्ता
अमरूद के पत्तों में त्वचा और बालों के लिए कई ऐसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा और बालों से संबंधित कई समस्याओं को दूर कर सकता है. इसमें कई औषधीय गुण जैसे anti-inflammatory एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट की प्रचुर मात्रा होती है. यही वजह है बालों और चेहरे के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
बालों का ग्रोथ करे- मुंहे बाल से परेशान हैं और बाल आपके बहुत ज्यादा फ्रिजी और ड्राई हैं तो अमरूद के पत्तों के पानी इससे आपको छुटकारा दिलाता है यह सफेद बालों से बचाव करता है. इसके साथ ही नए बाल उगाने में मदद करता है गंजेपन को रोकने में भी मदद मिलती है लंबे और शाइनी बाल पानी में भी मदद करता है.
डैंड्रफ दूर करे-डैंड्रफ की समस्या से परेशान है और साथ ही बाल भी झड़ता है तो इसके लिए भी अमरूद के पत्तों का पानी बहुत सही है. यह स्कैल्प की गंदगी, एलर्जी, डैंड्रफ और कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ दूर कर बालों को मजबूत बनाता है.
त्वचा को कोमल बनाए- त्वचा को कोमल बनाने में इसका बड़ा हाथ होता है. अमरूद के पत्तों के पानी से नहाने से त्वचा में नमी को लॉक कर सकते हैं. इससे सॉफ्ट और कोमल त्वचा पाने में मदद मिलती है.
त्वचा में कसाव लाए- जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, त्वचा में ढीलापन आने लगता है.ऐसे में अमरूद के पत्तों का पानी त्वचा में कसाव लाने में मदद करता है. ये त्वचा को एक्सफोलिएट करता है. झुर्रियों के साथ रोम छिद्र को छोटा करने में मदद करता है, जिससे त्वचा जवान नजर आती है.
कील मुंहासे दूर करे-अमरूद के पत्तों के पानी से कील, मुंहासे दाग, धब्बे एलर्जी जैसी समस्या दूर हो सकती है. यह डेड सेल को साफ करने में मदद करता है और रंगत को भी सुधरता है.एक तरह से यह नेचुरल ग्लो प्रदान करता है.
अमरूद के पत्तों से कैसे नहाएं?
जैसा कि आपने समझा कि अमरूद के पत्तों के पानी से कई फायदे मिल सकते हैं, अब ऐसे में सवाल है कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है तो आपको बस एक बड़े बर्तन या बाल्टी में पानी डालना है और उसमें 20 से 25 अमरूद के पत्ते डालने हैं. जब पानी उबल जाए तो इसे थोड़ा ठंडा करने आपको सबसे पहले सादे पानी और साबुन से नहाना है, उसके बाद अमरूद के पत्तों के पानी से नहा लेना है.
यह भी पढे –