आजकल की लाइफस्टाइल में वजन घटाना किसी चुनौती से कम नहीं है. बाहर का भोजन, जंक फूड, पैक्ड फूड, कल्ड ड्रिंक्स, जूस और न जाने क्या क्या मार्केट में मिलता है जिसे हम अपनी डेली लाइफस्टाइल में खाते हैं. यही चीजें मोटापा बढ़ाने की एक बड़ी वजह हैं. ऐसे में अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो एक्सरसाइज के साथ-साथ कुछ हेल्दी आदतों को जरूर अपनाएं. इससे तेजी से वजन घटाने में मदद मिलेगी. आपको दिन की शुरुआत से लेकर सोने तक हर चीज का समय और नियम बनाने की आवश्यता है. हां ऐसा नियम बनाएं जिसे आप आसानी से फॉलो भी कर पाएं, क्योंकि ज्यातादर लोग कुछ दिन जोश-जोश में कोई नया काम शुरु करते हैं और फिर बंद कर देते हैं. इससे आपके वजन घटाने की प्रक्रिया पर असर पड़ता है.
आपको सुबह खाली पेट मेथी का पानी जरूर पीना चाहिए. डायटीशियन भी सुबह मेथी का पानी पीने से सलाह देते हैं. इससे मोटापा कम होता है. डायबिटीज के मरीज के लिए भी ये बहुत फायदेमंद है. इससे शरीर में ब्लड शुगर कम होता है और मेटाबॉलिज्म तेज होता है.
अपने नाश्ते में आप चिया सीड्स को जरूर शामिल करें. ये प्रोटीन और फाइबर का अच्छा सोर्स है. आप एक गिलास गर्म पानी में चिया सीड्स को आधा घंटे के लिए भिगो दें. अब इसमें आधा नींबू डालकर पी लें. सीड्स को हल्का चबाते हुए खा लें. इससे शरीर को ओमेगा-3 फैटी एसिड मिलता है.
जब भी खाना खाएं उससे आधा घंटे पहले एक प्लेट भरकर सलाद खा लें. आप खीरा, टमाटर, गाजर, चुकंदर, सलाद पत्ता खा सकते हैं. आप चाहें तो सलाद में स्टीम ब्रोकली या अन्य सब्जियों को स्टीम भी खा सकते हैं.
आपको दिनभर में कम से कम 12 गिलास पानी जरूर पीना चाहिए. इससे शरीर हाइड्रेट रहता है और खाना पचाने में आसानी होती है. पानी पीने से तुरंत पेट फुल हो जाता है और खाने की इच्छा कम होती है.
अगर आपको बीच में भूख लगती है तो हेल्दी स्नैक्स खाने का आदत बनाएं. आप नट्स को डाइट में शामिल कर सकते हैं. रोस्टेड मखाना और मूंगफली भी खा सकती हैं. इसके अलावा उबला अंडा खा सकते हैं.
यह भी पढे –
अगर आप भी अपने घुटने के दर्द से परेशान हैं,तो अपनाये ये नुस्खे