टीएमयू पैरामेडिकल के स्टूडेंट्स ने सावन प्रोग्राम में बिखरे हुनर के रंग

गायन प्रतियोगिता में वैभव, नृत्य में उज़्मा, मेंहदी में लायबा, थाली सज्जा में इशिका एवम् चूड़ी सज्जा में निगार रहे अव्वल

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने बतौर मुख्य अतिथि अपने अति संक्षिप्त और सारगर्भित संबोधन में कहा, युवाओं को अपनी संस्कृति और परम्पराओं से जुड़े रहना चाहिए। उन्होंने स्टुडेंट्स से अपने उत्तरदायित्वों को भी निर्वाहन की सलाह दी। इससे पूर्व डीन एकेडमिक्स प्रो. जैन को बुके देकर सम्मानित किया गया।

कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम- सावन की गायन प्रतियोगिता में वैभव, नृत्य में उज़्मा, मेंहदी में लायबा, थाली सज्जा में इशिका एवम् चूड़ी सज्जा में निगार अव्वल रहे। गायन में प्रत्यक्ष और मेंहदी में जियाखान दूसरे स्थान पर रहे।

इससे पहले डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने बतौर मुख्य अतिथि, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के वाइस प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार, डॉ. रूचि कांत आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके सावन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम में डॉ. अर्चना जैन, श्रीमती कंचन गुप्ता श्री रवि कुमार, श्री राकेश कुमार, मिस जूही, मिस विवेचना, श्री अमित कुमार, मिस चिंतकयाल पूर्णिमा, श्री हिमांशु सिंह, श्री सौरभ सिंह के संग-संग पैरामेडिकल के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *