‘भाबी जी घर पर है’ से मशहूर हुए तिवारी जी उर्फ रोहिताश गौड़‘ इस टीवी शो के बाद किसी टीवी शो में काम नहीं करेंगे

‘भाबी जी घर पर है’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) टीवी के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है. जिस तरह लोग शो की कहानी को पसंद करते हैं, वैसे ही इसके किरदार भी ऑडियंस के दिलों पर राज करते हैं. हर किरदार की अपनी एक तगड़ी फैन फॉलोइंग है और तिवारी जी उर्फ रोहिताश गौड़ (Rohitashv Gour) भी उन्हीं में से एक हैं.

‘भाबी घर पर है’ की शुरुआत साल 2015 से हुई थी. शुरू से ही रोहिताश गौड़ अपने मजाकिया अंदाज से ऑडियंस को हंसा रहे हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि, रोहिताश की कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है और लोग उनके बहुत बड़े फैन हैं, लेकिन वह अब कभी कॉमिक रोल्स नहीं निभाना चाहते हैं. ये हम नहीं खुद ‘तिवारी जी’ ने खुलासा किया है.

ईटाइम्स के मुताबिक, लखनऊ स्थित एक यूनिवर्सरी में स्पीच देते हुए ‘तिवारी जी’ ने जगजाहिर किया है कि वह ‘भाबी जी घर पर है’ बंद हो जाने के बाद वह अब कभी भी टीवी में काम नहीं करेंगे. उनका कहना है कि वह टीवी की बजाय ओटीटी में मैच्योर रोल्स करना चाहते हैं. एक्टर ने कहा, “हो सकता है कि ‘भाबी घर पर है’ के बाद मैं टीवी करूं ही ना. मैं मैच्योर वर्क करना चाहता हूं- जैसे ओटीटी में आजकल काम हो रहा है. जिस दिन ‘भाबी जी’ शो बंद होता है, मैं टीवी पर काम नहीं करूंगा. मुझे लगता है कि टीवी पर बहुत काम कर लिया है.

रोहिताश ने आगे बताया कि पंकज त्रिपाठी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विनीत कुमार जैसे सितारे जो एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) से पढ़े हैं, उन्हें टीवी पर काम नहीं मिला क्योंकि वह चॉकलेटी बॉय की तरह नहीं थे लेकिन आज उन्होंने ओटीटी पर अपना एक दबदबा बनाया.

यह भी पढे –

क्या आप जानते है आड़ू ही नहीं उसके बीज भी हैं फायदेमंद

Leave a Reply