अगरतला (एजेंसी/वार्ता) त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (एडीसी) के टिपरा सत्तारूढ टिपरा मोथा के अध्यक्ष एवं शाही वंशज प्रद्योत किशोर देबबर्मन ने शनिवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर तीखा हमला करते हुए पुलिस को स्वतंत्र रूप से काम न करने देने का आरोप लगाया।
श्री देववर्मन ने पत्रकारों से बात करते हुए राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह पुलिस को कानून के मुताबिक काम नहीं करने दे रही है और यही वजह है कि राज्य में हिंसा की घटनाओं मे लगातार इजाफा हो रहा है। इसके कारण राज्य का नाम बदनाम हो रहा है और इसके कारण राज्य की संभावनाओं पर भी बुरा असर हो रहा है।
गौरतलब है कि राज्य में एक के बाद एक हिंसा, हत्या और बढ़ते अपराधों के लिए राज्य सरकार लगातार विपक्ष के तीखे हमले झेेल रही है। सरकार इसके लिए वर्षों से चले आ रहे पुलिस के पक्षपातपूर्ण रवैये पर इसका आरोप लगाती है। हाल ही में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ लगातार हिंसा की वारदातों और इसके नेताओं पर जानलेवा हमलों के साथ-साथ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) रैली पर हाल ही में हुई हिंसा को लेकर सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर रही है।
माकपा की इस रैली में 65 वर्षीय एक कार्यकर्ता की मौत हो गयी थी और अन्य 20 लोग घायल हो गये थे। माकपा, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी मात देने के लिए अन्य सभी विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील की है। राज्य में 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव होने में मात्र दो माह का समय है।
एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: सीकर जिले में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट की हत्या