मजेदार जोक्स: टिंकू की तबियत खराब हो गई

टिंकू की तबियत खराब हो गई तो वह डॉक्टर के पास चेकअप कराने गया।

डॉक्टर ने कहा: आपको आराम की सख्त ज़रूरत है नींद की गोली दे रहा हूं बीवी को खिला देना!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टिंकू: पापा आपको मेरे स्कूल में बुलाया गया है।

पिता: क्या हुआ?

टिंकू: गणित के मास्टर ने पूछा 5×8 कितने होते हैं ?

मैंने बोला 40

पिता: तो?

टिंकू: तब उन्होंने पूछा कि 8×5 कितने होते हैं?

पिता: तो पागल इसमें अंतर क्या है?

टिंकू: बिलकुल, मैंने भी ऐसे ही कहा!!

फिर क्या पापा ने गोलू के लगाए दो चार😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टिंकू: डॉक्टर ने चाय फीकी पीने को कहा है।

पत्नी: मैं अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी,

लड्डू खा कर पी लेना, फीकी ही लगेगी…!

टिंकू बेहोश…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टिंकू (बेटे से): देखो बेटे, जुआ नहीं खेलते।

यह ऐसी आदत है जिसमें आज जीतोगे तो कल हार भी जाओगे, परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे।

बेटा: बस, पिताजी। मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छोड़ कर खेला करूंगा…!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: नेपाली रेनू लिपस्टिक लगा के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *