मजेदार जोक्स: टिंकू साईकिल ले कर कहीं

टिंकू साईकिल ले कर कहीं भागा जा रहा था।

तभी किसी ने कहा अरे टिंकू भाई चाय तो पीते चलो।

टिंकू– अगर इतना ही टाइम होता तो साइकिल पर नहीं बैठ जाता।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टिंकू– कल रात हमारे पड़ोसी को पता नही क्या हुआ आधी रात को आकार मेरा दरवजा पीटने लगा…।

बंता – तो तूने क्या किया?

टिंकू– मैने क्या करना था, मैं भी मस्ती में तबला बजाता रहा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टिंकू– जल्दी से यहां एक एंबुलेंस भेज दीजिए मेरे दोस्त को एक गाड़ी ने ठोकर मार दी है, उसके नाक कान से खून बह रहा है शायद उसकी टांग भी टूट गई है।

ऑपरेटर – आप किस जगह पर हैं कृपया वह बताइए।

टिंकू– Connaght Places में।

ऑपरेटर – उसकी स्पेलिंग बताइए मैं नोट कर लेता हूं।

आगे से कोई आवाज नहीं आई।

ऑपरेटर – सर क्या आप मेरी आवाज सुन रहे हैं।

दूसरी तरफ से अभी भी कोई आवाज नहीं आई

ऑपरेटर – सर प्लीज जवाब दीजिए क्या आप सुन रहे हैं?

टिंकू– हां हां माफ करना, मुझे Connaght Places की स्पेलिंग नही आती, इस लिए मैं उसे घसीट कर Minto Road पर ले आया हुं।
आप Minto Road की स्पेलिंग लिखो।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पिंटू की वाईफ रोमांटिक मूड मे थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *