मजेदार जोक्स: टिंकू ने अपनी मां को

टिंकू ने अपनी मां को खुशखबरी देते हुए कहा, “मां, हम दो से तीन हो गए।”
मां- बधाई हो बेटा क्या हुआ है बेटा या बेटी?
टिंकू- न बेटा और न ही बेटी मां, मैंने तो दूसरी शादी कर ली है…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टिंकू- शादी से पहले तो तुम बहुत उपवास रखा करती थीं, अब क्या हो गया?
पत्नी- बहुत नहीं, सिर्फ एक… सोमवार को रखती थी।
टिंकू- फिर अब क्या हुआ?
पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया!
टिंकू सोच में पड़ गया!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टिंकू अपने दोस्त रवि को ज्ञान बांट रहा था…
अगर परीक्षा में पेपर कठिन हो तो….
आंखें बंद करो,
गहरी सांस लो,
और जोर से कहो-
यह सब्जेक्ट बहुत मजेदार है। अगले साल फिर पढ़ेंगे।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: अंडरवियर दिखाना प्लीज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *