मजेदार जोक्स: टिंकू ने बोला बंता से

टिंकू ने बोला बंता से- ये LIC वाले बड़े कमाल के लोग होते हैं।
बंता ने पूछा- कैसे ?
टिंकू बोला- कमीने दूसरों की बीबी के पास बैठकर,
उन्हें उनके पति के मरने के बाद होने वाले फायदे समझाते हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है।
टिंकू- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये।
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ।
गर्लफ्रेंड बेहोश😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टिंकू पर बिजली का तार गिर गया।
टिंकू तड़प तड़प के मरने ही वाला था कि अचानक…
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है।
वापस उठकर, हंसते हुए बोला, साला याद नहीं आता तो मर ही जाता!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक अंडा देना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *