मजेदार जोक्स: टिंकू ने एक Doctor की दुकान के सामने

टिंकू ने एक Doctor की दुकान के सामने ढाबा खोल लिया

बंता वेटर बन गया,

एक दिन डॉक्टर ढाबे के खाना खाने आया,

Doctor – पानी लाना,

बंता – अभी लाया साहब जी,

बंता पानी नहीं लाया, फिर 10 मिनट बाद –

Doctor – भाई पानी लाना,

बंता – अभी लाया साहब जी,

फिर नहीं लाया,,,,

Doctor गुस्से में – कैसी गन्दी सर्विस है
1 घंटे से पानी मांग रहा हूँ

टिंकूअंदर से निकल के आया और बंता को तमाचा मारके बोला-
.
.
.
.
साहब यहाँ 1 घंटे से कुत्तों की तरह भौंक रहे हैं,
तू साले पानी नहीं लेके आया, साहब कुत्ते की तरह तड़प के मर जाते तो?
डॉक्टर बेहोश😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टिंकू का आज फ़ाइनल एग्जाम था,

टिंकू को पेपर में एक भी सवाल का जवाब नहीं आता था,

टिंकू नालायक खाली कॉपी ही छोड़ आया,

जब टिंकू रूम से निकला,

टीचर एकदम गुस्से में – क्यों बे नालायक,
कुछ करके भी आया है,
या ऐसे ही आ गया,

टिंकू– जी सर, ब्रेकफास्ट करके आया हूँ, और आप
टीचर बेहोश😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रिंकी 5 स्टार होटल में बैठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *