शालीन के लिए चिकन ना बनाने पर अर्चना से नाराज हुईं टीना

बिग बॉस के घर में हर दिन रिश्तों की इक्वेशन चेंज होती है और फिर जमकर लड़ाई भी होती है. खासतौर पर अर्चना की तो हर घरवालों से खाने को लेकर तकरार होती ही रहती है. 19 दिसंबर के एपिसोड में भी शालीन के लिए चिकन ना बनाने को लेकर अर्चना और टीना के बीच जमकर नोंक-झोंक होती है.

टीना अर्चना को शालीन का चिकन बनाने के लिए कहती है लेकिन अर्चना मना कर देती है. इस पर टीना कहती हैं कि साफ दिल से खाना बना यार. ये सुनकर अर्चना कहती हैं कि 80 दिन से खाना बना रही हूं साफ दिल से ही बना रही हूं. किचन में खड़े शालीन कहते हैं कि अर्चना किसी की हेल्थ पर कैसे ला सकते हो यार.

अर्चना ने टीना को कहा नौकर हूं तेरी
इसके बाद टीना कहती हैं कि मैंने उसे चिकन बनाने के लिए कहा था लेकिन उसने मना कर दिया. ये सुनकर अर्चना कहती हैं कि नौकर हूं तेरी, तेरे लिए आई हूं यहां. तू लेकर आया है मुझे घर से. इस पर टीना कहती हैं कि तू-तू करके मुझसे बात मत करो मुझसे ये आपकी परवरिश होगी मेरी नहीं.

टीना ने कहा अर्चना को नहीं हैं संस्कार
इसके बाद टीना कहती हैं कि इसमें संस्कार ही नहीं है. इस पर अर्चना कहती हैं कि बहुत अच्छे संस्कार है मेरे. कोई कुछ करेगा तो रैहप्टा मारने का उल्टा. ये सुनकर टीना कहती हैं ऐ चल मारके दिखा. इसके बाद दोनों के बीच फिर बहस होती है. टीना यहां तक कह देती हैं कि इसीलिए इसका कोई दोस्त भी नहीं है. अर्चना कहती हैं मुझे चाहिए भी नहीं.

अर्चना ने कहा मम्मी से सीखकर आना चाहिए था चिकन बनाना
शालीन अर्चना से पूछते हैं कि तुमने क्यों मेरा चिकन नहीं बनाया. इस पर अर्चना कहती हैं कि तुमने मुझे विश पूरी करने वाली लाइब्रेरी में जाने नहीं दिया इसलिए मैंने नहीं बनाया, इस पर शालीन कहते हैं कि ये चिकन मेरी बॉडी के लिए नहीं है मेरी सेहत के लिए है. इस पर अर्चना कहती हैं कि फिर मम्मी से सीख कर आना चाहिए था. इसके बाद अर्चना टीना को चप्पल कहती हैं. टीना कहती हैं कि घर जाएगी तो कोई तुम्हारे दोस्त घर पर खाना खाने भी नहीं आएगा. वहीं अर्चना कहती हैं कि तू तो चोट्टी है सामान चुराकर रखती है तेरे घर पर कौन आएगा.

अर्चना ने टीना को ‘जूजू’ का नाम लेकर चिढ़ाया
टीना और अर्चना के बीच बहस होती रहती है. दोनों एक दूसरे के घर वापस आने पर कमेंट करती हैं. टीना कहती हैं कि अब पॉलिटिक्स पर जाती हूं. इसके बाद टीना कहती हैं कि लेवल पर मत जाओ. इसके बाद अर्चना जूजू कहकर टीना को चिढ़ाती हैं.

यह भी पढे –

सर्दियों में आप भी खाते हैं केला? जानें रोजाना सुबह खाने से क्या होते हैं फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *