तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी का ऑडी जोश,जुनून और देशभक्ति से रहा लबरेज़, स्टुडेंट्स की हौसला अफजाई को कुलाधिपति श्री सुरेश जैन और फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन की रही गरिमामयी उपस्थिति
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के हजारों – हजार स्टुडेंट्स के जोश,जुनून और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत ऑडी चंद्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिंग के ऐतिहासिक पलों का गवाह बना। इन छात्र छात्राओं की हौसला अफजाई को कुलाधिपति श्री सुरेश जैन और फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रही। करीब एक घंटे के नासा से डायरेक्ट टेलीकास्ट के हर पल को उमंग से भरे स्टुडेंट्स ने अपने अपने मोबाइल्स में कैद किया।
डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह के संयोजकत्व में हुए इस ख़ास प्रोग्राम में ऑडी वंदे मातरम, भारत माता की जय, हाऊ द जोश सरीखे बुलंद आवाज में नारों ने स्टुडेंट्स में गज़ब ऊर्जा का संचार किया। फर्स्ट लेडी भी दोनों भुजाओं को तानकर उत्साह बढ़ाने में किसी से पीछे नहीं रहीं। सॉफ्ट लैंडिंग के एक घंटे के बड़ी स्क्रीन पर हुए सीधे प्रसारण के दौरान हर स्टुडेंट्स की भाव भंगिमाएं,लबों पर जोशीले नारे,बार बार तनी भुजाएं, हवा में लहराते हजारों हाथ, हाथों में तिरंगा सरीखी मुद्राएं अविस्मरणीय रहीं। अंत के बीस मिनट तो बेहद रोमांचक रहे। पूरे ऑडी ने मौन मुद्रा में हाथ जोड़कर चंद्रयान 3 की लैंडिंग की सफलता को स्पेशल प्रार्थना भी की,जबकि अंत में राष्ट्रगान हुआ।
कार्यक्रम के समाप्त होते ही कुलाधिपति और फर्स्ट लेडी को प्रो. एमपी सिंह आदि ने इस ऐतिहासिक सफलता की हार्दिक बधाई दी। संचालन डॉ. माधव शर्मा ने किया। इस ख़ास मौके पर प्रो. एके सक्सेना, प्रो. प्रवीण जैन, डॉ. अर्चना जैन, श्रीमती गुरमीत कौर,प्रो. श्याम सुंदर भाटिया आदि की भी उपस्थिति रही। ऑडी के अलावा हॉस्टल्स, विभिन्न कार्यालयों में भी तमाम अधिकारी और कर्मचारी इस ऐतिहासिक पल से अछूते नहीं रहे।