इस वजह से हुआ था Shafaq Naaz और Avinash Sachdev का ब्रेकअप, एक्ट्रेस बोलीं- ‘मेरे ऊपर उसका भूत…’

बिग बॉस ओटीटी 2 काफी धमाकेदार शो रहा. इस शो में कई कंटेस्टेंट के बीच आपस में फीलिंग्स भी देखने को मिली. अविनाश सचदेव और फलक नाज़ की काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग देखने को मिली थी. अविनाश ने तो कबूल भी लिया था कि फलक के वह प्यार फील करते हैं.

इस वजह से हुआ था शफक नाज और अविनाश का ब्रेकअप

वहीं इस दौरान अविनाश सचदेव को लेकर ये खबरें भी काफी वायरल हुई कि अविनाश ने पहले फलक की बहन शफक नाज को भी डेट किया है. उस समय फलक ने भी इन रिपोर्ट्स पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. तब उनका कहना था कि अविनाश के बाहर आने के बाद ही वह इस पर कोई रिएक्शन देंगी. अविनाश ने फलक नाज के साथ कोई भी सीरियस रिलेशनशिप होने की बात को नकार दिया है.

अविनाश का कहना है कि उनके और शफक नाज के बीच कुछ नहीं है. उन्होंने एक्ट्रेस के साथ एक आउटडोर शूट जरूर किया था. हम साथ रहे थे उस समय बॉन्डिग भी अच्छी थी. अब शफक जो बात बोल रही है वो काफी निराश करने वाली हैं.

दूसरी तरफ शफक नाज का कहना है कि अविनाश एक रिश्ते को लेकर झूठ बोल रहे हैं किसी भी रिश्ते में रहना शर्म की बात नहीं है, कम से कम उन्हें हमारे रिश्ते की गरिमा का सम्मान करना चाहिए था.

हम दोनों ने एक-दूसरे को करीब 6 महीने तक किया था डेट

अपने रिश्ते के बारे में खुलासा करते हुए शफक नाज ने बताया कि अविनाश को भले ही हमारा रिश्ता याद ना रहा हो, लेकिन उनके साथ मेरा पहला सीरियस रिलेशनशिप था और इसके बाद मै काफी हर्ट हुई थी. हम दोनों ने एक-दूसरे को करीब 6 महीने तक डेट किया था.

एक्ट्रेस ने बताया कि जह उन्होंने मुझसे बिना बताए रिश्ता खत्म कर दिया था तो मै बहुत ज्यादा डिप्रेशन में चली गई थी, और मेरे पर अविनाश का भूत सवार हो गया था.

यह भी पढे –

बेबाक अंदाज के चलते कई विवादों में फंस चुकीं टीवी की ‘अंगूरी भाभी’ यानि Shilpa Shinde

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *