मजेदार जोक्स: यह जो तुमने सब्जी बनाई है

पिंटू– “अरी सुनती हो… भाग्यवान !
यह जो तुमने सब्जी बनाई है
इसे क्या कहते है??”

पत्नी – “क्यों किस लिए पूछ रहे हो?”

पिंटू– अरे भाई मुझसे भी तो स्वर्ग में
पूछा जायेगा, आखिर क्या खाकर मरे थे?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बचपन में डराया जाता था
कि मेंढक को पत्थर मरोगे…
तो गूंगी पत्नी मिलेगी,

कितना डरते थे तब,
अब लगता है, काश….
पत्थर मार दिया होता….!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी पति से
सुनिये जी वह जो आदमी है जो
दारू पी कर नाच रहा है ना,

मैने उसे 10 साल पहले
रिजेक्ट कर दिया था….

पति – बताओ, साला अभी तक
celebrate कर रहा है….!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राहुल और पत्नी ने ध्यान दिया कि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *