‘नागिन’ के बाद बेरोजगार हो गई थीं ये टीवी एक्ट्रेस, सायंतनी घोष अब बयां किया दर्द

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस सायंतनी घोष को तो आप जानते ही होंगे. सायंतनी को साल 2007 में एके फिल्म्स के प्रोडक्शन तले बने टीवी शो ‘नागिन’ (Naaginn) से बहुत पॉपुलैरिटी मिली. टीवी में कदम रखने से पहले सायंतनी घोष बंगाली इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं. बंगाली इंडस्ट्री में करियर बनाने के वह छोटे पर्दे पर आईं. उनका पहला सीरियल ‘कुमकुम’ था. फिर वह लीड रोल में ‘घर एक सपना’ में नजर आईं. ‘नागिन’ के बाद वह इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस बन गईं.

सायंतनी घोष ने ‘नागिन’ से इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बनाया. वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हो गईं, लेकिन उनका स्टारडम कम समय के लिए रहा. 2009 में ‘नागिन’ खत्म होने के बाद एक्ट्रेस बेरोजगार हो गई थीं.

सायंतनी घोष ने बताया कि टीवी में सक्सेसफुल करियर के दौरान उन्होंने महज 23 साल की उम्र में अपना घर खरीदा था. ‘नागिन’ के बाद वह अच्छे काम की तलाश कर रही थीं, लेकिन इस शो की वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा था, क्योंकि उनकी इमेज ‘नागिन’ वाली बन गई थी. एक्ट्रेस ने कहा, “मेरे पास एक साल तक काम नहीं था. मुझे ऑफर तो मिल रहे थे, जब आप एक जगह पहुंच जाते हो तो आप कॉम्प्रोमाइज नहीं करते हो.

सायंतनी घोष ने आगे कहा, “मेकर्स ने मुझे काम नहीं दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि अभी तो मैं नागिन बनी हूं, तो लोगों में अभी ऐसी ही इमेज बनी है. उसके बाद जो रोल्स आ रहे थे मुझे पसंद नहीं आ रहे थे, क्योंकि जहां मैं पहुंच गई थी, वहां से खुद को कैसे नीचे करूं. मैं एक-सवा साल घर में थी. मैं उस टाइम यंग थी, तो पैसे सेव करना भी नहीं आता था.

सायंतनी ने बताया कि कैसे पैसे खत्म होने के बाद घर बेचने को वह मजबूर हो गई थीं. एक्ट्रेस ने कहा, “एक दिन मेरे पास बिल्कुल पैसे नहीं बचे. मैं क्या करती, पापा से पैसे मांगती. लेकिन मेरी खुद्दारी थी कि मैंने किसी से नहीं मांगा. मैंने फैसला लिया कि मैं घर बेच दूंगी. दिल पर पत्थर रखकर मैंने अपना घर बेचा. ये मेरे लिए बड़ा अचीवमेंट था, क्योंकि वह मेरा पहला घर था. मैं चाहती थी कि मैं उसे हमेशा अपने पास रखूं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

सायंतनी घोष ‘महाभारत’, ‘नामकरण’, एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो ‘नागिन 4’ (Naagin 4) और ‘बिग बॉस 6’ में भी नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार ‘तेरा यार हूं मैं’ में नजर आई थीं.

यह भी पढे –

Coffee एनर्जी देने के साथ-साथ आपका वजन भी घटाने में सहायक है,जानिए कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *