रश्मिका मंदाना 27 साल की हो गई हैं. 5 अप्रैल को एक्ट्रेस ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया और इस खास दिन वो सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस के लिए एक्टिव रहीं. रश्मिका अपने फैंस को कभी भी निराश नहीं करती हैं और अपने जन्मदिन पर भी उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए एक स्पेशल बर्थडे मैसेज शेयर किया जोकि निश्चित रूप से दिल जीत लेगा.
रश्मिका मंदाना ने वीडियो में कहा, ‘हाय, मेरे डार्लिंग लव्स. ये वीडियो बहुत रैंडम है, मुझे पता है लेकिन मैं आपकी शुभकामनाएं और संदेश देख रही हूं, और आप मेरे दिन को इतना खास बना रहे हैं. इस दिन, मैं पूछना चाहती हूं कि आप कैसे हैं, आपकी हेल्थ कैसी है, आपका दिल कैसा है और आपका दिमाग कैसा है. अगर आप खुश हैं, आपका दिन अच्छा है या आपका दिन या समय अच्छा नहीं है. मेरे प्यारे, ये भी याद रखना कि ये गुजर जाएगा. बात ये भी जान लीजिए कि ये सब मुझे मेरे बुरे दिनों से मिला है, और मैं आपकी इतनी परवाह करती हूं कि आपके अच्छे दिन और बुरे दिन मेरे लिए भी बहुत मायने रखते हैं.
इसके साथ ही इस वीडियो में रश्मिका ने कहा, ‘तो जान लें कि मैं आपसे उतना ही प्यार करती हूं जितना आप मुझसे करते हैं. मुझे वो व्यक्ति बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद जो मैं आज हूं. उन चीजों और लोगों को थामे रहिए जो आपको खुश करते हैं. और आप मुझे खुश करते हैं, मुझे जिस पर आप गर्व करते हैं. मुझे बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं हमेशा आप लोगों से प्यार करूंगी, चलो सब एक साथ खुश रहें.
रश्मिका मंदाना अपने फैंस के बेहद करीब हैं. उन्होंने इस खास मैसेज के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘आप सभी के प्यार के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. आपने मेरे दिन को इतना खास बना दिया है. आप लोगों से मिलने के लिए जल्दी ही आ रही हूं.
बता दें, रश्मिका मंदाना के बर्थडे के खास मौके पर अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा: द रूल’ के निर्माताओं ने फिल्म से एक खास पोस्टर रिलीज किया. एक्ट्रेस दूसरी किस्त में श्रीवल्ली के किरदार में वापसी करेंगी और नए पोस्टर में वो काफी खूबसूरत लग रही हैं.
यह भी पढे –