सोशल मीडिया पर फिल्म ‘पठान’ के इस सीन की जमकर तारीफ की जा रही है

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का जलवा हर तरफ छाया हुआ है. फिल्म ‘पठान’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर मौजूदा समय में फिल्म ‘पठान’ के एक सीन की चर्चा काफी तेजी से हो रही है, जिसमें शाहरुख खान के डायलॉग की काफी तारीफ की जा रही है.

यूं तो ‘पठान’ फिल्म में शाहरुख खान की एंट्री, जॉन अब्राहम की एक्टिंग, दीपिका पादुकोण का एक्शन और सुपरस्टार सलमान खान के कैमियो सीन की चर्चा बीते समय में काफी हुई है. लेकिन फिल्म ‘पठान’ के जिस सीन के बारे में हम बताने जा रहे हैं, उसके बारे में शायद ही आपका ध्यान गया होगा. दरअसल फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण (रूबीना मोहसीन) का एक सीन है, जिसनें दीपिका एक्टर शाजी चौधरी (रजा) को पठान समझ कर उनकी गर्दन पर पिस्तौल तानकर ‘सलाम वालेकुम’ कहती हैं.

ऐसे में दीपिका के पीछे मौजूद शाहरुख (पठान) उनसे कहते हैं कि ‘वालेकुम अस्सलाम वरहमतुल्लाहि वबरकातुहु’ बोलते हैं. बस इसी सीन को शाहरुख खान के इस डायलॉग को लेकर सोशल मीडिया पर बज गया है. जिसको लेकर फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

ट्विटर पर मौजूद ‘पठान’ फिल्म के इस सीन के वीडियो के देखकर फैंस अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि- मैं नहीं जानता कि आखिर पठान फिल्म के इस सीन को लेकर हाइप क्यों नहीं हो रहा है, लेकिन मेरे यहां थिएटर में शाहरुख खान के इस डायलॉग फैंस क्रेजी नजर आए हैं.

यह भी पढे –

सांसों की घरघराहट स्वास्थ्य के लिए गंभीर हो सकती है,इन तरीकों से पाएं तुरंत राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *