केला हमेशा से ही सेहत और खूबसूरती के लिए खजाना रहा है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ आज के दौर में केले को स्किन केयर (Banana For Skin Care) के लिए यूज किया जाने लगा है. बल्कि पुराने समय में तो स्किन पर लगाई ही हर्ब्स और घरेलू चीजें जाती थीं. आज हम आपके लिए झाइयां, झुर्रियां और डार्क सर्कल दूर करने के लिए घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं. इस नुस्खे को केले के साथ नहीं केले के छिलके के अंदर मौजूद सफेद भाग से तैयार करना है, जिसे हम सभी बेकार समझकर फेंक देते हैं…
सबसे पहले तो एक केला छीलकर खा लीजिए ताकि आप इसके छिलके का उपयोग कर सकें.
अब छिलके के अंदर के सफेद हिस्से को स्पून की मदद से निकालकर एक कटोरी में रख लें.
अब इस कटोरी में एक चम्मच ऐलोवेरा जेल मिला लें.
दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें लेकिन इन्हें पीसने के जरूरत नहीं है. केले के छिलके के फाइवर्स को ऐसे ही रहने दें.
ऐलोवेरा जेल हो सके को पूरी तरह नैचरल जेल ही यूज करें. इसके लिए ऐलोवेरा लीफ से आप इस जेल को निकाल लें. ये दोनों ही चीजें केमिकल फ्री और स्किन के लिए जरूरी न्यूट्रिऐंट्स से रिच होती हैं.
इस मिक्स को 20 से 25 मिनट के लिए स्किन पर लगाएं और इसके बाद ताजे पानी से धोकर चेहरा साफ कर लें.
जब भी आपके पास 25-30 मिनट का समय हो और आप अपनी स्किन पर प्यार लुटाना चाहते हों, तब इस विधि को अपना सकते हैं.
जब आप बहुत अधिक थके हुए हों तब भी इसको यूज कर सकते हैं क्योंकि यह स्किन में इंस्टेंट ग्लो लाने का काम करता है और इससे आपका चेहरा चमक उठेगा.
पार्टी में जाने से पहले यदि पार्लर जाने का समय ना हो तो नैचरल ग्लो के लिए आप इस मिक्स को स्किन पर लगा सकते हैं.
ये घरेलू नुस्खा डार्क सर्कल यानी काले घेरे, झाइयां और झुर्रियां हाटने का आप सप्ताह में कम से कम 3 बार इस मिक्स को त्वचा पर लगाएं.
इस मिक्स के रेग्युलर यूज से आपकी त्वचा संबंधी लगभग सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी और स्किन पर जवां निखार आएगा.
इस मिक्स को नियमित रूप से लगाने से आपकी स्किन 10 साल तक जवां हो जाएगी और आप अपनी वास्तविक उम्र से एक दशक छोटी नजर आएंगी.
यह भी पढे –
अगर आपको भी होती है बार-बार पेट फूलने की समस्या,तो अपनाये ये टिप्स