ईशा गुप्ता के परिवार के इस सदस्य ने दुनिया को कहा अलविदा, एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़

मशहूर एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. बी टाउन की सबसे खूबसूरत और फिटेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट में ईशा गुप्ता नाम जरूर शामिल होता है. इस बीच ईशा गुप्ता लेकर एक बड़ी ही बुरी खबर सामने आ रही है. नए साल के मौके पर ईशा गुप्ता के फेमिली मेंबर जैसे करीबी का निधन हो गया है. जिसकी वजह से एक्ट्रेस के न्यू ईयर सेलिब्रेशन फीका पड़ गया है. इस मामले को जानकारी ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर दी है.

ईशा गुप्ता के इस करीबी का हुआ निधन

रविवार को नए साल के अवसर पर ईशा गुप्ता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में ईशा गुप्ता ने अपने एक करीबी के निधन की जानकारी दी है. दरअसल शनिवार देर रात ईशा गुप्ता के पालतू पेट ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. ईशा गुप्ता ने अपने इस इंस्टा पोस्ट में अपने पेट डॉग की कई यादगार तस्वीरों को शेयर किया है. इन फोटो के कैप्शन में ईशा ने इस पालतू कुत्ते के निधन की डेट 31-12-2022 लिखी है. साथ ही एक्ट्रेस ने ब्रोकन हार्ट इमोजी के साथ कैप्शन में- मैं तेनू फिर मिलांगी लिखा है.

पेट लवर हैं ईशा गुप्ता

ईशा गुप्ता (Esha Gupta) बी टाउन की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो पेट से काफी ज्यादा प्यार करती हैं. ईशा गुप्ता के इंस्टाग्राम पर आपको उनके कई पेट्स की तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी. जिससे ये अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि ईशा कुत्तों से काफी प्यार करती हैं और उन्हें अपने दिल के करीब रखती हैं. ऐसे में इस दुख की घड़ी में सोशल मीडिया पर तमाम लोग ईशा गुप्ता को संवेदना दे रहे हैं. मालूम हो कि ईशा गुप्ता ने अपने फिल्मी करियर में ‘जन्नत 2, बादशाहों, कमांडो 2, रुस्तम और टोटल धमाल’ जैसी फिल्में की हैं.

यह भी पढे –

जानिए कार्तिक आर्यन ने किसके लिए कही ये बात? इसके साथ कभी ब्रेकअप नहीं करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *