मजेदार जोक्स: ये जो तुम रोज फेसबुक पर

पिंकी- ये जो तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि ‘ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर’
ये किसके लिये लिखते हो ?
पति- पगली तेरे लिये ही लिखता हूँ, मेरी जानू !
पिंकी- तो फिर वो ही रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यों हो…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

महिला कैशियर- मुझे कुछ दिन की छुट्टी चाहिए, क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी सुन्दरता कुछ कम हो गई है।
बैंक मैनेजर- क्या मतलब?
महिला कैशियर- पुरूषों ने पैसे गिनकर लेना शुरू कर दिया है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पप्पू – मम्मी, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?
मां – बेटा तू तो करोड़ों का है।
पप्पू – तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है…
फिर मां ने की चप्पलों की बरसात….😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: इतना लेट क्यों हो गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *