मुलतानी मिट्टी एक ऐसा प्राकृतिक लेप है जो हर प्रकार की त्वचा के लिए लाभकारी है. फिर चाहे आपकी स्किन ऑइली , ड्राई , कॉम्बिनेशन , कैसी भी हो. आजकल त्वचा पर चिपचिपाहट की समस्या बहुत अधिक बढ़ गई है. इसकी वजह है मौसम में हो रहा बदलाव. मॉनसून आने से पहले और बरसात के मौसम में त्वचा पर सीबम आने की समस्या बहुत बढ़ जाती है. खासतौर पर ऑइली स्किन वालों के लिए तो यह समस्या विकट हो जाती है. जिन्हें पिंपल और ऐक्ने की शिकायत रहती है, उन्हें भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अ
1 चम्मच मुलतानी मिट्टी पाउडर
3 चम्मच दूध
चौथाई चम्मच शहद
आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल
इन सभी चीजों को मिलाकर लेप तैयार करें और इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. जब लेप सूख जाए तो इसे ताजे पानी से धोकर साफ करने के तुरंत बाद त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें.
आपकी त्वचा तैलीय है तो आपको गर्मी और बारिश के मौसम में अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है क्योंकि ऑइल ग्लैंड्स अधिक ऐक्टिव हो जाती हैं और चेहरे पर हर समय चिपचिपाहट महसूस होती है.
1 चम्मच मुलतानी मिट्टी
आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल
1 चम्मच चंदन पाउडर
2 से तीन चम्मच गुलाबजल
इन सभी चीजों को मिलाकर फेस पैक तैयार करें और इसे 25 मिनट के लिए अपनी त्वचा पर लगाएं. सूखने के बाद चेहरा साफ करें और वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर त्वचा पर लगाएं या फिर ऐलोवेरा जेल लगाएं.
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए
आपकी त्वचा कहीं से ऑइली और कहीं से ड्राई है तो इस तरह की त्वचा को मिक्स स्किन टाइप और कॉम्बिनेश स्किन कहा जाता है.
1 चम्मच मुलतानी मिट्टी
1 चम्मच गुलाबजल
1 चम्मच ऐलोवेरा जेल
आधा चम्मच शहद
इन सभी चीजों को मिलाकर तैयार किया गया फेस पैक आप 20 मिनट के लिए लगाएं. आपकी त्वचा जहां से अधिक ऑइली है वहां ऑइल बैलंस होगा और जहां ड्राई है वहां मॉइश्चर बढ़ेगा.
यह भी पढे –
अगर आप भी अपने घुटने के दर्द से परेशान हैं,तो अपनाये ये नुस्खे