दांतो के पीलेपन में ये होममेड जेल करेगा, समस्या का समाधान

हमारे दांत हमारे शरीर का एक बहुत कीमती हिस्सा होते हैं और ऐसे में अगर दांत पीले या कालो हों, या उनमें कीड़े लगे हो, तो ये कई गम्भीर समस्याओं का कारण भी बन सकता है. दांत में होने वाली कैविटी हमारे खाने के माध्यम से हमारे शरीर में जा सकती है, जिससे कई रोग उत्पन्न हो सकते हैं.
इस समस्या के समाधान के लिए आपको किसी महंगे से टूथपेस्ट की भी आवश्यकता भी नहीं है.

दांतों के लिए एलोवेरा से बनाए जेल (Aloe Vera Teeth Whitening Gel)
एलोवेरा से दांतों की सफाई के लिए जेल बनाने के लिए आपको एक चम्मच बेकिंग सोडा में एक चम्मच एलोवेरा जेल, आधा चम्मच नमक और आधा चम्मच पुदीने का तेल लेना है. इन सब चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें. जरूरत के अनुसार इसमें पानी भी मिलाया जा सकता है. अब इस जेल से अपने दांतों को साफ करें. जिस तरह आप दांतों में टूथपेस्ट (Toothpaste) का इस्तेमाल करते हैं बिलकुल उसी तरह इस होममेड जेल से दांतों को ब्रश करें. ब्रश करने के बाद अच्छी तरह मुंह को धो लें.

होममेड एलोवेरा टूथपेस्ट के फायदे
इस होममेड पेस्ट से आपके दांतों में दर्द की समस्या से राहत मिल सकता है। क्योंकि एलोवेरा दांतों के लिए काफी फायदेमंद है.
इस होममेड टूथपेस्ट में उपस्थित नमक से आपके दांतों का पीलापन दूर हो सकता है.
इसमें आइसोटीन और सोर्बिटोल जैसे तत्व मौजूद होते हैं, जो दांतों की हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद है.
इस होममेड टूथपेस्ट में उपस्थित पुदीने का तेल आपकी दांतों को और मजबूत बनाये रखने में मदद करेगा.
इस जेल को लहाने से मसूड़ों से खून आने वाली समस्या से भी निजात मिलेगी.

यह भी पढे –

सुशांत सिंह राजपूत की मौत सुसाइड या मर्डर?एक्टर के वकील ने भी दिया चौंकाने वाला बयान

Leave a Reply