Pathan रिलीज होते ही वायरल हुआ Shahrukh का ये मजेदार Interview

हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. लगभग 5 साल के लंबे इंतजार के बाद किंग खान ‘पठान’ के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की है. हर तरफ शाहरुख खान और ‘पठान’ की चर्चा हो रही है. इस बीच शाहरुख खान की एक थ्रोबैक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

‘पठान’ की रिलीज के दौरान शाहरुख खान का एक इंटरव्यू मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर छा रहा है. दरअसल एबीपी न्यूज पर शाहरुख के एक थ्रोबैक इंटरव्यू का लाइव टेलीकास्ट किया गया है. जिसे आपने कभी नहीं देखा होगा. शाहरुख खान का ये इंटरव्यू उनकी फिल्म ‘दिलवाले’ के दौरान का है, क्योंकि शाहरुख खान इस इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के साथ नजर आ रहे हैं.

साथ ही शाहरुख ये भी बताते हैं ‘उनको स्टारडम को डर नहीं लगता है. इतने साल इस फिल्म इंडस्ट्री में रहा हूं, तो अब मुझे इसके आदत हो गई है.’ इतना ही नहीं शाहरुख ने ये बताया है कि ‘जब वह मुंबई आए तो उनकी जेब में महज 1500 रुपये थे. लेकिन टीवी सीरियल फौजी के बाद उनकी पहली सैलरी 1500 रुपये मिली.’ इस तरह की तमाम बातें किंग खान इस इंटरव्यू में कहते हुए दिखाई दे रहे हैं.

आखिरी बार बड़े पर्दे पर शाहरुख खान को बतौर लीड एक्टर साल 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था. ऐसे में करीब 5 साल के लंबे इंतजार के बाद ‘पठान’ के जरिए शाहरुख खान सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं. शाहरुख के फैंस में ‘पठान’ का क्रेज साफतौर पर देखा जा रहा है.आलम ये है कि देश के कई राज्यों में सुबह 6 बजे से ही ‘पठान’ के शो के लिए लाइन लगना शुरू हो गई हैं.

यह भी पढे –

क्या आपने कभी पिया है पोटैटो मिल्क, एक बार पिएंगे तो डेयरी वाला दूध पीना भूल जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *