अर्जुन कपूर के इस करीबी ने कहा दुनिया को अलविदा! एक्टर ने किया इमोशनल पोस्ट

अर्जुन कपूर को अक्सर अपने पेट डॉग के साख फोटोज शेयर करते देखा जाता रहा है. अब एक्टर के डॉग ने उनका साथ छोड़ दिया है और इस दुनिया को हमेशा-हमेशा क लिए अलविदा कह दिया है. ऐसे में अर्जुन बेहद उदास हो गए हैं और अपने डॉग मैक्स को याद कर रहे हैं. उन्होंने अपन प्यारे मैक्स के लिए इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है.

अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने डॉग मैक्स के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं. इनमें उनकी बहन अंशुला कपूर भी दिखाई दे रही हैं. अर्जुन ने इस पोस्ट के साथ एक इमोशनल नोट लिखा है. उन्होंने लिखा- ‘दुनिया का सबसे अच्छा लड़का…मेरा मैक्सिमस…सबसे दयालु, सबसे स्वीट, सबसे बहादुर, सबसे वॉर्म, सबसे अच्छे… आई मिस यू मेरा बच्चा…’

डॉग की डेथ पर इमोशनल हुए एक्टर
अर्जुन कपूर ने आगे लिखा- ‘हमारा घर अब कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा. मुझे इस बात से नफरत है कि तुम्हें मुझे और अंश से छीन लिया गया और अचानक मुझे समझ नहीं आया कि घर पर कैसे बैठूं और तुम्हारे आसपास कैसे रहूं… मौत हमारे लिए कई बार जालिम रही है और इस बार भी कुछ अलग नहीं लगता… अच्छे और बुरे दोनों दिनों में आपने मुझे और अंशुला कपूर को जो खुशी दी, उसके लिए शुक्रिया. मुझे उम्मीद है कि आप फ़ुबु चॉकलेट और मां हमारा ध्यान रखेंगे. अपना ख्याल रखना मेरे दोस्त, आराम करो, आराम से सोओ, अब अपने सभी तोहफों का आनंद लो… मैं तुम्हें दूसरी तरफ देखूंगा मेरे Maxxxxuuu.’

ब्रेकअप रयूमर्स को लेकर चर्चा में थे अर्जुन
बता दें कि बीते दिनों अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा के साथ अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में थे. हालांकि उसके बाद कपल को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया.

यह भी पढे –

खाना खाने के तुरंत बाद पीते हैं पानी तो जान लें काम की बात, कभी नहीं होंगे बीमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *