‘पठान’ की सक्सेज के लिए कपिल शर्मा को पनौती मानता है ये एक्टर

शाहरूख खान ने अपनी फिल्म ‘पठान’ से शानदार कमबैक किया है. फिल्म ना सिर्फ इंडिया में बल्कि विदेशों में भी जमकर पैसा कमा रही है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये अभी तक सात सौ करोड़ के पार जा चुका है और एक बार फिर किंग खान की बॉलीवुड पर बादशाहत का झंडा लहरा रहे हैं. फिल्म को लेकर रिलीज से पहले कई विवाद हुए, जमकर बहस भी हुई लेकिन दर्शकों ने फिल्म पर अपनी पसंद की मुहर लगा दी. लेकिन फिल्म को लेकर बातें अभी भी जारी है. कमाल राशिद खान बॉलीवुड में तो नहीं चल सके लेकिन फिल्मों पर उनके रिव्यू का अलग ही फैनबेस है.

पूरा मामला क्या है इसे समझने के लिए कमाल राशिद खान का ट्वीट देखना जरूरी है. दरअसल केआरके ने इसपर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि- ‘शाहरुख खान ने ‘पठान’ फिल्म का कपिल शर्मा के शो में प्रमोशन नहीं किया और फिल्म सुपरहिट रही. इससे पहले ‘कश्मीर फाइल्स’ का भी कपिल शर्मा के शो पर प्रमोशन नहीं किया गया था और ये फिल्म भी सुपरहिट रही. ये इस बात का सबूत है कि कपिल शर्मा का शो फिल्मों के लिए पनौती है.

अब केआरके की कपिल शर्मा से क्या दिक्कत है इसे लेकर तो कोई बात साफ नहीं हुई है. लेकिन हर बार किसी ना किसी सेलिब्रिटी को बेवजह अपने निशाने पर लेने वाले केआरके इस बार कॉमेडियन कपिल शर्मा को घेरते दिख रहे हैं. उन्होंने ‘पठान’ की सफलता की आड़ में कपिल के शो को निशाना बनाया है. अब कपिल शर्मा इसपर कैसे रिएक्ट करते हैं या फिर इग्नोर करते हैं, इंतजार करना होगा.

यह भी पढे –

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे जरूरत से ज्यादा नमक,जानिए नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *