मजेदार जोक्स: यह बीवियां भी बहुत

यह बीवियां भी बहुत

अजीब होती है…!

364 दिन पति को जीने नहीं देती

और 1 दिन करवा चौथ का व्रत कर

मरने भी नहीं देती।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकी सुनो जी आज ऑफिस से जल्दी आ

जाना मूवी देखने चलेंगे

पति: नहीं आया तो !!!

पिंकी: अगर टाइम से आये तो बीजेपी के चुनाव चिन्ह से स्वागत करुँगी।

और देर करी, तो फिर, कांग्रेस के चुनाव चिन्ह से..!

और ज्यादा देर करी तो फिर…

केजरीवाल का

चुनाव चिन्ह दरवाजे के पीछे रखा है… ध्यान रहे…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक आदमी ने अपनी बीवी को सुनामी में आयी बाढ़ में खो दिया,

एक दिन समुन्दर किनारे दारु पीकर टुन खड़ा था..!

लहरें उसके पैरों को छू रही थी

अचानक वह बोल पड़ा….

देखो समुन्दर भाई ! अब तुम कितने भी

पैर पकड़ो, मैं अपनी बीवी को वापिस

लेने वाला नहीं हूँ तुम्हारी गलती थी

अब तुम ही निपटो…..!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति की 5 मिस कॉल हो तो..!

पत्नी सोचती है, पता नहीं

क्या हुआ होगा?

पत्नी की 5 मिस कॉल हो तो…!

पति सोचता है, पता नहीं

आज मेरे साथ क्या होगा?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी: अगर मेरी शादी

किसी राक्षस से भी हो जाती,

तो मैं इतनी परेशान नहीं होती

जितनी तुम्हारे साथ हूँ !

पति: पगली खून के रिश्ते में

शादियां कहाँ होती है….!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: दो सहेलियाँ सिनेमा देख रही थीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *