मजेदार जोक्स: ये LIC वाले बड़े कमाल के

पिंकू ने बोला बंता से- ये LIC वाले बड़े कमाल के लोग होते हैं।

बंता ने पूछा- कैसे ?

पिंकू बोला- कमीने दूसरों की बीबी के पास बैठकर,

उन्हें उनके पति के मरने के बाद होने वाले फायदे समझाते हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर – एक टोकरी में 10 आम थे 3 सड़ गए तो कितने बचे ?

बंटू- 10

टीचर- अरे मूर्ख 10 कैसे बचेंगे?

बंटू- सड़े हुए आम कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकू को परेशान देखकर बंता ने उससे पूछा
क्या हुआ भाई आज इतने परेशान क्यों हो?
पिंकू बोला- यार आज धमकी भरा लेटर मिला हैं!
उसमे लिखा हैं.. मेरी बीबी से इश्क फरमाना छोड़ दो, नहीं तो तुमको गोली से उड़ा दूंगा।
बंता बोला- इसमें इतना परेशान होने वाली क्या बात हैं, छोड़ दो उसकी बीबी को।
पिंकू बोला- लेटर में नाम नहीं लिखा, इसीलिये समझ नहीं आ रहा, किसकी बीबी से इश्क फरमाना बंद करना हैं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: अंडरवियर दिखाना प्लीज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *