गर्मियों में इम्यून सिस्टम कमजोर होने और रोगाणुओं के इन्फेक्शन के चलते पीलिया जैसी खतरनाक बीमारी से लाखों लोग शिकार होते हैं .हमारे खान-पान में लापरवाही के कारण कीटाणुओं के हमले बढ़ने लगते हैं।और कभी-कभी ये बहुत ही खतरनाक रूप ले लेते हैं जिसके कारण पीलिया जैसी बीमारी को ठीक होने में कई महीने लग जाते हैं।शरीर में खून की कमी, शरीर पीला पड़ जाना, पाचन तंत्र कमजोर होना, आंखें पीली होना, पेशाब पीला होना, जी मिचलाना जैसा महसूस होना, भूख लगभग खत्म हो जाना, बार-बार चक्कर आना, थकान के साथ-साथ वजन भी बढ़ना। साथ ही काफी तेजी से गिरावट भी आ रही है. ये सभी पीलिया के लक्षण हैं।लेकिन उचित इलाज और सही खान-पान से हम इस बीमारी से जल्दी छुटकारा पा सकते हैं।आइए जानते हैं कुछ ऐसे आसान से घरेलू टिप्स जिनकी मदद से आप पीलिया जैसी बीमारी से जल्द से जल्द छुटकारा पा सकते हैं।
1.नीम की पत्तियों का रस-पीलिया के मरीजों के लिए नीम की पत्तियों का रस भी रामबाण है। नीम की ताजी पत्तियों का रस निकालकर रोजाना रोगी को पिलाने से एक सप्ताह में ही पीलिया दूर हो जाता है।
2.त्रिफला चूर्ण-रात को एक गिलास पानी में एक चम्मच त्रिफला चूर्ण भिगो दें और सुबह इसे पी लें। दो सप्ताह में पीलिया का असर दूर हो जाएगा।
3. गन्ने का और मूली के पत्तों रस-गन्ने का रस पियें. गन्ने का रस साफ और स्वच्छ तरीके से पीने से या मूली और मूली के पत्तों का रस निचोड़कर पीने से भी पीलिया से जल्द राहत मिलती है। मूली के रस में काला नमक मिलाकर पीने से आपका पाचन तंत्र बेहतर होगा और पीलिया रोग जल्द ही दूर हो जाएगा।
4.साबुत धनिये का पानी –रात भर साबुत धनिये को पानी में भिगो दें और सुबह इस पानी को पी लें। यह प्रयोग दो सप्ताह तक करने से पीलिया शीघ्र ही दूर हो जाएगा।
यह भी पढ़ें:
अलसी बीजों का सेवन, न सिर्फ सेहत बल्कि त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याएं भी रहेंगी दूर