गर्मियों के मौसम में अक्सर बाल रफ और फ्रिजी हो जाते हैं. धूल-मिट्टी ,प्रदूषण और सूरज की हानिकारक किरणें जब बालों पर पड़ती है तो बाल बुरी तरह से प्रभावित होते हैं. ऐसे में लोग मुलायम और सिल्की बालों के लिए पार्लर जाकर हेयर ट्रीटमेंट लेते हैं, जो कि काफी महंगा पड़ता है.
आपके बाल रूखे और बेजान हो चुके हैं, तो इसमें आपको एप्पल साइडर विनेगर लगाएं. ये बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद प्रोटीन बालों को सिल्की बनाने के साथ मुलायम भी बनाता है. इसके इस्तेमाल के लिए एक बाल्टी में दो ढक्कन एप्पल साइडर विनेगर को मिलाएं. अब शैंपू करने के बाद इस पानी से बालों को धोएं. 5 से 10 मिनट तक बालों को पानी में लगा रहने दें. उसके बाद नार्मल पानी से वॉश कर लें.
एलोवेरा बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है. बालों को सिल्की और मुलायम बनाने के लिए एलोवेरा और दही का हेयर मास्क का इस्तेमाल करें. ये मास्क बालों को पोषण देता है, जिससे बाल मुलायम बनते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच दही और एक चम्मच को लेकर मिश्रण तैयार कर लें. अब इस मिश्रण को बालों के स्कैल्प पर लगाकर 5 मिनट के लिए मसाज करें. इस मास्क को 10 मिनट के लिए लगाकर रखें . उसके बाद नार्मल पानी से वॉश कर लें.
भाप लें-बहुत सारे लोग पार्लर में हेयर ट्रीटमेंट करवाते हैं, तो उन्हें बालों में स्टीम दिया जाता है. ऐसा आप घर पर भी कर सकते हैं. इससे बालों को ड्राई और रफ होने से बचाने में मदद मिलती है और स्कैल्प हेल्दी रहता है. डैंड्रफ की भी समस्या नहीं होती है.आप गर्म पानी में भीगे तौलिए को पेट लें और फिर आप इसे कुछ देर ऐसे ही रहने दें. इससे भाप आपके बालों के अंदर जाकर आपके हेयर पोर्स खोलेगी जिससे आपके बालों की जड़ें मजबूत होगी और बालों में नमी आएगी.
रफ और ड्राई बालों को ठीक करने के लिए बालों को गुनगुने तेल से मसाज दें.तेल में मौजूद विटामिन ई और एंटी ऑक्सिडेंट बालों को पोषण देते हैं और उन्हें आप फ्रिजी होने से बचा सकते हैं. बालों का मसाज करने के लिए आप बादाम का या नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं.
धूप में जाने से बचें-रफ बालों को सिल्की बनाने के लिए कोशिश करें बालों में धूप ना लगे, धूप में जाने से पहले स्कार्फ या दुपट्टे से बालों को कवर कर लें.क्योंकि धूप की हानिकारक किरणें बालों को रफ ड्राई बना देती है.
यह भी पढे –
ज्यादा गर्म पानी पीने से शरीर में दिखने लगते हैं यह बदलाव,जानिए