ये देसी नुस्खे चेहरे के हर जिद्दी दाग गायब करने में करते है मदद

अनहेल्दी लाइफ़स्टाइल और लगातार बढ़ रहे पॉल्यूशन के चलते आजकल हर दूसरे व्यक्ति को स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. चेहरे पर पिंपल होना तो एक आम समस्या है लेकिन ये पिंपल्स अपने पीछे जो डार्क स्पॉट्स छोड़ जाते हैं उन्हें कम करने में पसीना आ जाता है. महंगे से महंगे प्रोडक्ट और पार्लर में हजारों रुपये खर्च करने के बावजूद इस समस्या से निजात नहीं मिलती.

शायद ये कम ही लोग जानते होंगे कि लगभग हर सब्जी का स्वाद बढ़ाने वाला आलू आपके चेहरे पर होने वाले काले धब्बों को हल्का करने में मदद कर सकता है. आलू न सिर्फ चेहरे को निखारने का काम करता है बल्कि पिंपल्स के बाद चेहरे पर जो डार्क स्पॉट्स पड़ जाते हैं उसे भी हल्का करने में मदद करता है. आलू के टुकड़े को चेहरे पर धीरे-धीरे रब करने से कुछ ही दिनों में काले धब्बे हल्के होने लग जाएंगे.

आपको जानकर हैरानी होगी कि टेस्ट में लाजवाब छाछ आपकी हेल्थ और स्किन के लिए भी किसी रामबाण इलाज से कम नहीं है. छाछ आपके चेहरे के काले धब्बों को दूर करने में आपकी मदद करता है और इसे लगाने से किसी भी तरह की जलन भी के महसूस नहीं होती. इसका इस्तेमाल करने के लिए छाछ और टमाटर के रस को एक साथ मिला लें.

वैसे तो नींबू एक आम इंग्रेडिएंट है जो हर घर के किचन में मौजूद होता है. ढेर सारे फायदों के बीच नींबू का रस, आपके फेस की खूबसूरती को बिगाड़ रहे डार्क स्पॉट्स से बस दो हफ्तों में छुटकारा दिला सकता है. नींबू में विटामिन सी की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है जो काले धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं. इसके लिए नींबू के रस को कॉटन बॉल पर डालें और कुछ मिनट के लिए फेस के डार्क स्पॉट पर रगड़ें.

आपके चेहरे के डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में अंडा आपकी मदद कर सकता है. दरअसल अंडे का सफेद भाग स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए चेहरे पर अंडे का सफेद भाग लगाएं और इसे ड्राई होने दें. सूख जाने के बाद से हाथों से लगाते हुए साफ पानी से धो लें.

यह भी पढे –

सोशल मीडिया पर फिल्म ‘पठान’ के इस सीन की जमकर तारीफ की जा रही है

Leave a Reply