ये फूल पीले दांतों को सफेद कर देंगे ,मुंह की बदबू भी हो जाएगी गायब

कुछ लोगों के दांत ब्रश करने के बाद भी पीले रहते हैं. ये दांतों के कमजोर होने की वजह से होता है. दांतों की इन समस्याओं से ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं. हालांकि आपको ओरल हाइजीन का बहुत ध्यान रखना चाहिए. आज हम आपको पीले दांतों को सफेद बनाने का तरीका बता रहे हैं.

आप दांतों की समस्याओं को दूर करने के लिए बबूल के पौधे का इस्तेमाल करें. इससे दांतों को सफेद बनाने में मदद मिलेगी. आयुर्वेद में बबूल के पौधे को औषधीय गुणों का भंडार कहा जाता है. बबूल की दांतुन से लोग पीले दांतों को साफ करते हैं.

बबूल के फायदे

बबूल के पौधे को लोग अलग- लग नामों से जानते हैं. बबूल एक गुणकारी पौधा है इसकी छाल, गोंद, पत्ते, बीज और फली में शक्तिशाली औषधीय गुण पाए जाते हैं. बबूल के पेड़ में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल, एंटीहिस्टामिनिक और एंटी हेमोस्टेटिक गुण होते हैं. इसमें विटामिन और मिनरल्स भी पाए जाते हैं. बबूल में आयरन, मैंगनीज, जिंक, प्रोटीन और वेलिन, हिस्टिडाइन, आइसोल्यूसीन, थ्रेओनीन, लाइसिन और ल्यूसीन समेत जरूरी अमीनो एसिड पाए जाते हैं. बबूल की फली और छाल में पॉलीफेनोलिक और टैनिन से भरपूर होती है.

पीले दांतों को बनाए सफेद और मजबूत

टूथपेस्ट बनाने के लिए बबूल के पेड़ का इस्तेमाल किया जाता है. बबूल आपकी ओरल हेल्थ का ख्याल रखता है. इसके इस्तेमाल से पीले दांतों की समस्या दूर हो जाती है.

बबूल का इस्तेमाल कैसे करें

दांतों को सफेद बनाने के लिए बबूल की फली और छिलके को जला लें और इससे राख तैयार कर लें. अब इसे ब्रश की मदद से दांतों पर लगाएं और ब्रश जैसे इस्तेमाल करें. आप चाहें तो बबूल की मुलायम टहनियों को तोड़कर इन्हें आगे से चबाकर ब्रश जैसा बना लें और ब्रश की तरह इस्तेमाल करें.

यह भी पढे –

क्या आपने पी है कभी करी पत्ते की चाय? जानिए इसके फायदे

Leave a Reply