एक तरफ दुनिया में जहां गरीबी और भुखमरी है, तो वहीं दूसरी तरफ बेतहाशा अमीरी और अमीरों के शौक हैं. आज हम आपको दुनिया की उन 5 खाने वाली चीजों के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. हालांकि, ये महंगी चीजें दुनिया के कुछ गिने-चुने लोग ही खाते हैं. क्योंकि आम आदमी इन्हें खाने की तो छोड़िए, छूने की भी नहीं सोच सकता. इनमें एक है काला तरबूज जो दिखता तो आम तरबूज जैसा है, लेकिन उसकी कीमत लाखों में है.
काले तरबूज की कीमत
काला तरबूज दुनिया के सबसे महंगे खाद्य पदार्थों में आता है. इस फल को जापान में उगाया जाता है. इसके महंगे होने का कारण यह है कि ये पूरे साल में सिर्फ एक दर्जन ही उगाए जाते हैं. इनकी कीमत के बारे में आप सुनेंगे तो शायद आप नॉर्मल तरबूज भी खाने से पहले सोचेंगे. आपको बता दें एक तरबूज की कीमत जो तकरीबन 7.71 किलो का है, 4 लाख रुपए है.
सफेद कावियर की कीमत
सफेद कावियर दुनिया के कुछ सबसे महंगे खाने वाली चीजों में आती है. दरअसल, कावियर मछली के अंडे होते हैं. यह इतने लोकप्रिय हैं कि इसे देखते ही इसके शौकीनों के मुंह में पानी आ जाता है. गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अनुसार, ये चीज दुनिया की सबसे महंगी डिशों में से एक है. हालांकि, ये खास कावियर लंदन में केवल केवियर हाउस एंड प्रुनियर नाम के स्टोर पर ही मिलते हैं. इसके कीमत की बात करें तो सफेद कावियर लगभग 25 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचा जाता है.
मात्सुके मशरूम की कीमत
मात्सुके मशरूम एक दुर्लभ किस्म का मशरूम है, कहते हैं इसका स्वाद मीठा होने के साथ-साथ मसालेदार भी होता है. इसके महंगे होने की वजह यह है कि इस मशरूम को उगाना कोई आसान काम नहीं है और यह हर जगह उगता भी नहीं है. मात्सुके मशरूम साल में केवल एक बार ही उगता है. इसकी कीमत की बात करें तो यह 43,985 रुपए प्रति किलो है.
कोपी ल्यूवक कॉफी की कीमत
कोपी लुवाक को दुनिया की सबसे महंगी कॉफी कहा जाता है. यह सिर्फ इंडोनेशिया मे ही होता है. कहा जाता है कि दुनियाभर से लोग इस कॉफी को चखने इंडोनेशिया आते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि कोपी लुवाक के एक बैग 700 डॉलर प्रति किलोग्राम तक बिकते हैं.
मूस चीज की कीमत
मूस चीज दुनिया के कुछ सबसे महंगे चीज में से एक है. ये खास तौर पर स्वीडन के मूस हॉउस के फार्म में ही मिलता है, यहां यह रोजाना मई से सितंबर तक मूस द्वारा उत्पादित 5 लीटर दूध से तैयार किया जाता है. यह मूस हाउस फ़ार्म हर साल केवल 300 किलो ग्राम मूस चीज ही बेच सकता है और इसकी कीमत लगभग 78,734 रुपए प्रति किलो बताई जाती है.
यह भी पढे –
दिव्यांका त्रिपाठी को भी करना पड़ा था कास्टिंग काउच का सामना