मजेदार जोक्स: खूबसूरत महिला के मुंह में थर्मामीटर

खूबसूरत महिला के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला…
डॉक्टर -कुछ देर तक यूं ही रखें
पत्नी को खामोश देख कर रिंकू को रहा नहीं गया
रिंकू- डॉक्टर साहब यह चीज कितने की आती है?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिंकू- ऑपरेशन सही से करियेगा।
डॉक्टर- ऐसा क्यों कहा?
रिंकू- क्योंकि सर्जन और विसर्जन में थोड़ा सा ही फर्क है।
यदि ऑपरेशन सही से हो गया तो आप सर्जन और यदि आपका हाथ हिल गया तो फिर मेरा विसर्जन।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिंकू की छत टपक रखी थी ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर।
प्लम्बर ने पूछा- आपको कब पता चला कि छत टपक रही है?
शराबी- जब कल रात को मेरा पैग 3 घंटे तक खत्म नहीं हुआ।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आज मैं सब्जीवाले से 5 रुपये में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *