सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म के लिए फैंस में जबरदस्त क्रेज़ देखने को मिल रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग करना आसान नहीं था? निर्देशक ए.आर. मुरुगदॉस ने हाल ही में खुलासा किया कि सलमान खान को मिली धमकियों के कारण फिल्म की शूटिंग के दौरान सुरक्षा कड़ी करनी पड़ी, जिससे सेट पर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
बड़ी स्केल पर बनी है फिल्म, हर दिन सेट पर 2000 लोग!
मुरुगदॉस ने बताया, “सलमान सर बिल्कुल अलग हैं। ‘सिकंदर’ का स्केल बहुत बड़ा है। सेट पर एक समय में 1000 से 2000 लोग मौजूद होते थे। इतनी भीड़ को मैनेज करना और सुरक्षा को बनाए रखना बहुत कठिन था।” उन्होंने कहा कि सलमान खान को मिल रही धमकियों के चलते शूटिंग का माहौल तनावपूर्ण था, लेकिन टीम ने बेहतरीन को-ऑर्डिनेशन से इसे मैनेज किया।
हर दिन सुरक्षा जांच में लगते थे 2-3 घंटे!
निर्देशक ने बताया कि जब सलमान को धमकी मिली, तो सेट की सुरक्षा बढ़ा दी गई। मुरुगदॉस ने कहा, “सभी एक्स्ट्रा आर्टिस्ट की चेकिंग में ही रोज 2-3 घंटे लग जाते थे। उनकी एंट्री और एग्जिट में काफी समय बर्बाद हो जाता था।” शूटिंग का शेड्यूल इतना बिजी था कि कई बार फिल्म की शूटिंग सुबह के शुरुआती घंटों तक खिंच जाती थी।
धमकियों के बावजूद बनी रही पॉजिटिव एनर्जी!
उन्होंने आगे कहा, “हमारी बायोलॉजिकल साइकल पूरी तरह बिगड़ गई थी, लेकिन धीरे-धीरे हमने इसे अपना रूटीन बना लिया। कई चुनौतियों के बावजूद, सेट पर हमेशा पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती थी।”
सलमान खान को मिली थी जान से मारने की धमकी!
साल 2024 में सलमान खान को कई बार धमकियां मिलीं। 14 अप्रैल को उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलीबारी की घटना हुई थी। इसके बाद नवंबर में मुंबई पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी भरा संदेश मिला। मैसेज में कहा गया था कि या तो सलमान बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगें या 5 करोड़ रुपये दें, नहीं तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
पीरियड्स के दौरान तेज दर्द को न करें नजरअंदाज, ये हो सकता है गंभीर संकेत