मजेदार जोक्स: मोटापे का एक ही इलाज है

डॉक्टर: मोटापे का एक ही इलाज है।

पिंटू: क्या डॉक्टर…?

डॉक्टर: तुम रोज एक रोटी खाओ।

पिंटू: ये एक रोटी खाने के बाद खानी है या खाने से पहले…?

डॉक्टर साहब बेहोश….!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भिखारी- भाभी जी, एक रुपये दे दो…

महिला-शर्म नहीं आती, इतने स्मार्ट, खूबसूरत,

हैंडसम जवान लड़के होकर भीख मांगते हो…?

और कहां से तुम्हें भाभी नजर आती हूं।

भिखारी रोनी सूरत कर बोला- आप कितनी प्यारी हैं।

ठीक है! फिर जादू की झप्पी ही दे दीजिए!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

90 साल की दादी के पास जाकर एक बच्चा तुतलाकर बोला….

पिंटू-त्या आप टें नहीं बोल सकती हैं ?

दादी-हां बोल सकती।

पिंटू-बोलिए !

दादी-टें

पिंटू-ओ तेली, आप तो बोल सखती हैं।

फिर मम्मी कैसे अपनी सहेली को कह रही थी।

पता नहीं, मेरी सास कब ‘टें’ बोलेगी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रोहन केले के छिलके से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *