मजेदार जोक्स: सब्जी में नमक नहीं है

रानू – “सब्जी में नमक नहीं है !”
पत्नी – “वो क्या है न सब्जी थोड़ी
जल गईं थी….”:
रानू– “तो सब्जी में नमक क्यो नहीं
डाली?”
पत्नी – “हम लोग संस्कारी परिवार
से हैं ‘जले में नमक’ नहीं छिडकते।”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बहुत सारी खोजों के बाद,
अब पता चला है कि
पति पत्नी
की लडाई की मुख्य वजह है
“पंडित”…
क्योंकि इसी ने फेरों के समय
आग में घी डाला था…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रानू – मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि
इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है…!
पत्नी – अरे वाह मेरे पति
परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा
लगाया,
इसमें मेरी नई सैंडल है…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रानू – शादी के समय सात
फेरे लेते वक्त तुमने वचन
दिया था और स्वीकार
किया था कि,
मेरी इज्जत करोगी, मेरी
सब बात मानोगी.
पत्नी – तो क्या इतने लोगो
के सामने तुमसे बहस
करती.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मैडम जूली को खबर लग चुकी थी कि किसी लफंगे ने उसकी बेटी डॉली के साथ

अनुचित हरकत की है। घर लौटने पर डॉली ने चुंबन की सात स्वीकार भी कर ली।

जूली ने पूछा – कहाँ लिया उसने चुंबन?

डॉली बोली – मेरे होंठों पर ।

जूली भडकी – अरी कम्बख्त ! मेरा मतलब है, उस वक्त तू कहाँ थी?

डॉली ने बताया – उसकी बाँहों में ।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तुमने कभी सोचा है कि मेरी शादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *