मजेदार जोक्स: फ़िर बैंगन, तुम्हें मालूम नहीं

पिंकू- फ़िर बैंगन, तुम्हें मालूम नहीं, ज़्यादा बैंगन खाने से आदमी अगले जन्म में गधा बनता है।
पत्नी- ये बात तो तुमको पिछले जन्म में सोचनी चाहिए थी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक भिखारी था..
भीख मांगने के लिए मस्जिद के बाहर बैठा था।
सभी नमाजी आंख बचा कर चले गए और उसे कुछ ना मिला।
फिर वो चर्च गया, फिर मंदिर और गुरूद्वारा,
लेकिन उसको किसी ने कुछ नहीं दिया।
आखिर कर वह एक बीयर बार के बाहर आ कर बैठ गया।
जो भी शराबी बाहर निकलता, वो उसके कटोरे में कुछ डाल देता।
कुछ ही देर में उसका कटोरा नोटों से भर गया।
यह देख भिकारी बोला- प्रभु, रहते कहाँ हो और Address कहाँ का देते हो।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मै 150 रुपए की हेयरकटिंग करवाते करवाते परेशान हो कर,
एक दिन बस स्टेंड के पास रोड से 30 रुपए में हेयरकटिंग करवाई जो काफी अच्छी थी।
तब मुझे समझ में आया कि वो बांगर सीमेंट वाला बूढ़ा सच बोलता था।
सस्ता नाइ सब से अच्छा।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रीना बीमार पति को डाक्टर के पास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *