टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले हैं जब ऑनस्क्रीन रोमांस करने वाले एक्टर्स असल जिंदगी में एक-दूसरे से बात तक नहीं करते। विवियन डीसेना-दृष्टि धामी, हिना खान-करण मेहरा और रुपाली गांगुली-सुधांशु पांडे जैसी जोड़ियों के बीच भी कैमरे के पीछे अनबन रही है। ‘दिल से दिल तक’ फेम सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही था। हाल ही में, भारती सिंह के पॉडकास्ट में रश्मि ने सिद्धार्थ संग अपने equation पर खुलकर बात की।
बिग बॉस नहीं, पुराना झगड़ा था असली वजह!
रश्मि देसाई ने बताया कि ‘दिल से दिल तक’ के सेट पर उन्होंने लगातार दो साल तक सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काम किया, लेकिन उनके बीच इतनी ज्यादा तकरार थी कि 9 महीने तक एक-दूसरे से बात तक नहीं की। हालांकि, जब बिग बॉस 13 में उनकी लड़ाइयां चर्चा में आईं, तो लोगों ने सिर्फ वही देखा और उनके पुराने झगड़ों की असली वजह को नजरअंदाज कर दिया।
झगड़ों के बावजूद करना पड़ता था रोमांस!
सीरियल में रश्मि और सिद्धार्थ पति-पत्नी का किरदार निभा रहे थे, लेकिन असल जिंदगी में दोनों एक-दूसरे की शक्ल तक नहीं देखना चाहते थे। बावजूद इसके, दोनों ने बतौर प्रोफेशनल आर्टिस्ट कभी अपने मतभेद को ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री पर हावी नहीं होने दिया। रश्मि ने बताया, “हमारे बीच कितनी भी अनबन रही हो, लेकिन जब कैमरा ऑन होता था, तब हमें रोमांटिक सीन करने पड़ते थे।”
सिद्धार्थ के साथ रिश्ते को लेकर क्या कहती हैं रश्मि?
रश्मि ने माना कि उनके और सिद्धार्थ के बीच कभी दोस्ती नहीं थी, लेकिन प्रोफेशनलिज्म को उन्होंने हमेशा प्राथमिकता दी। हालांकि, बिग बॉस के दौरान उनके झगड़े खुलकर सबके सामने आ गए, जिससे फैंस के बीच यह चर्चा शुरू हो गई कि दोनों के बीच आखिर इतनी तकरार क्यों है।
अब, इस खुलासे के बाद फैंस यह जानने को और उत्सुक हैं कि सिद्धार्थ और रश्मि के बीच ऐसा क्या हुआ था, जिससे दोनों के रिश्ते में इतनी कड़वाहट आ गई थी!
यह भी पढ़ें:
भारतीय टीम का स्क्वॉड जारी: बुमराह की जगह मिलेगा यह युवा तेज गेंदबाज