एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की शादी पर बनी सीरीज ‘लव शादी ड्रामा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने हाल ही में बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया के साथ शादी रचाई है. हंसिका और सोहेल की शादी काफी चर्चा का विषय बनी रही. बीते साल 4 दिसंबर को इस कपल की शादी ने जमकर सुर्खियां बटोरी. हंसिका और सोहेल की शादी पर एक सीरीज बनी है, जिसका नाम ‘लव शादी ड्रामा’ है. मंगलवार को इस सीरीज का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि इस सीरीज में क्या खास है.

काफी समय से हंसिका मोटवानी की शादी पर बेस्ड ‘लव शादी ड्रामा’ सीरीज को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे थे. ऐसे में अब फैंस की ये एक्साइटमेंट और भी दोगुनी करने के लिए ‘लव शादी ड्रामा’ का ट्रेलर आ गया है. दरअसल ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर ‘लव शादी ड्रामा’ का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज किया है.

ट्रेलर में हंसिका मोटवानी अपनी वेंडिग को लेकर खास बातचीत करती दिख रही हैं कि वो शादी को लेकर कितना ज्यादा उत्सुक थीं. साथ ही अपनी शादी की इनसाइड स्टोरी को भी हंसिका और सोहेल ‘लव शादी ड्रामा’ के इस ट्रेलर में बताते हुए नजर आ रहे हैं.

ट्रेलर सामने आने के बाद अब फैंस ‘लव शादी ड्रामा’ के लिए बेताब हैं. मालूम हो कि आने वाली 10 फरवरी को ‘लव शादी ड्रामा’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिन्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. मालूम हो कि शादी से पहले हंसिका मोटवानी ने हसबैंड सोहेल कथूरिया के साथ पेरिस के एफिल टावर में फिल्मी स्टाइल में सगाई रचाई थी.

यह भी पढे –

अब किसी भी उम्र में वजन घटा सकते है, जानिए कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *