10 रन पर ऑलआउट हो गई टीम, सिंगापुर ने महज 5 गेंद में जीत लिया मैच

क्रिकेट के मैदान पर अकसर रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. कई बार ऐसे मैच देखने को मिलते हैं जिनपर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. कुछ ऐसा ही हैरतअंगेज मुकाबला मलेशिया के बांगी में देखने को मिला है. बांगी के मैदान पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर ए का 14वां मैच खेला गया जिसमें मंगोलिया की टीम सिर्फ 10 रन पर ढेर हो गई. कहने को तो ये टी20 मैच था लेकिन मंगोलिया की टीम 10 ओवर में 10 रन बना सकी और जवाब में सिंगापुर ने 5 गेंदों में मैच जीत लिया. हालांकि इस दौरान उसका एक विकेट भी गिरा. इस पूरे मुकाबले में एक 17 साल का भारतीय मूल का गेंदबाज छाया रहा, जिसका नाम हर्ष भारद्वाज है और इस खिलाड़ी ने महज 3 रन देकर 6 विकेट लिए.

हर्ष भारद्वाज एक लेग स्पिनर हैं इसके बावजूद सिंगापुर के कप्तान मनप्रीत सिंह ने उन्हें ओपनिंग बॉलिंग दी. हर्ष ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में महज 3 रन दिए. इस खिलाड़ी ने 6 विकेट हासिल किए. हर्ष ने शुरुआती 6 में से 5 बल्लेबाज अकेले ही निपटा दिए. पावरप्ले से पहले ही मंगोलिया के 7 रन पर 5 विकेट गिर गए थे और हर्ष ने अपने पारी में पांच विकेट पूरे कर लिए थे.

मंगोलिया की बल्लेबाजी की बात करें तो उसका कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. 5 बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सके. टीम का सर्वाधिक निजी स्कोर 2 रन रहा. नतीजा पूरी टीम 10 रन पर ढेर हो गई. टी20 में सबसे कम टी20 टोटल की बात करें तो अब मंगोलिया टॉप पर आ गई है. मंगोलिया पहली टीम है जिसने 10 ओवर खेलकर 10 रन बनाए हैं. इससे पहले आइल ऑफ मैन की टीम भी 10 रन पर ढेर हुई है हालांकि वो टीम 8.4 ओवर में ऑल आउट हुई थी. मतलब किसी भी टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम रन रेट का रिकॉर्ड भी मंगोलिया के नाम हो गया है. मंगोलिया की टीम की बल्लेबाजी हमेशा से काफी खराब रही है. इसी साल ये टीम जापान के खिलाफ 12 रन पर ऑल आउट हो गई थी.