मजेदार जोक्स: अध्यापक ने भोलू से पूछा

अध्यापक ने भोलू से पूछा – बताओ, शाहजहां कौन था…?
भोलू- जी, वह एक मजदूर था…!
अध्यापक- कैसे…?
भोलू- आपने ही तो कहा था कि शाहजहां ने कई इमारतों
का निर्माण किया था…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक जाट भाई दिल्ली गए और रेलवे स्टेशन
पर अखबार वाले से कहा –
भाई एक अखबार देना…!
अखबार वाला- हिंदी या अंग्रेजी..?
जाट- भाई कोई सा दे दे,
मने तो रोटी लपेटनी है…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भोलू शादी के लिए लड़की देखने गया,उसने सोचा कि लड़की से अंग्रेजी में बात की जाए…!
उसने लड़की से पूछा – इंग्लिश चलेगी ना…?
लड़की (शरमाते हुए) – जी प्याज और नमकीन साथ हो, तो देसी भी…!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: अगर मै मर गया तो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *