श्रीमद्भागवत गीता में छिपा है सफलता का राज: रोली अग्रवाल

जयपुर (एजेंसी/वार्ता): आयकर विभाग की प्रिंसिपल कमिश्नर रोली अग्रवाल ने कहा है कि श्रीमद्भागवत गीता में छिपा है सफलता का राज, विफलताओं से भागे नहीं,मुकबला करें। सुश्री अग्रवाल आज यहां प्रदेश के युवा उद्यमियों के लिए मोटिवेशनल सेमिनार को संबोधित कर रही थी। सीआईआई की युवा विंग द्वारा जयपुर के एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित सेमिनार में उपस्थित युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए रोली अग्रवाल ने कहा कि विफलताओं से भागे नहीं, मुकबला करें, सफलता आपके चरण चूमेंगी।

उन्होंने कहा कि कार्य करने से पहले डर, विफलता का डर, सफल होने नहीं होने का डर आपकों आगे बढ़ने से रोकेग इसलिए यदि आप सही लक्ष्य की और बढ़ रहे हो तो आप श्रीमद्भागवत गीता के संदेश को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ों विफलता आपसे कदमों दूर रहेगी तो सफलता आगे बढ़कर आपका स्वागत करेंगी।

डॉ. रोली अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि बॉलीवुड की फिल्मों के अनेक गानें श्रीमद्भागवत गीता का संदेश देते हैं। असल में पहले अव्यक्त , उसके बाद व्यक्त और इसके बाद अव्यक्त में समावेश यही जीवन है। धुंध फिल्म का गाना एक धुंध में आना है, एक धुंध में जाना है। देखा जाए तो फिल्मों में निराशा से घिरा हीरो होता है फिर भगवान श्री कृष्ण की तरह मोटिवेट करने वाले गुरु या अन्य का प्रवेश होता है और उसके बाद जो कुछ होता है वह सबके सामने है यानी कि हीरो सब बाधाओं को दूर कर सफलता प्राप्त करता है।

युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए रोली अग्रवाल ने कहा कि हमें यह याद रखना होगा कि मोटिवेशन में महिलाओं की भी प्रमुख भूमिका रही है। इतिहास इसका गवाह है। कालीदास हो या तुलसीदास इनको महान बनाने और इनके माध्यम से देश दुनिया को प्रेरित करवाने रामचरित मानस सहित रचनाओं को सामने लाने में महिला की ही भूमिका रही है। सेमीनार को सीआईआई के नितिन गुप्ता, सीआईआई के यंग इंडियंस जयपुर चौप्टर के राहुल सिंघी, गौरव बंसल आदि ने भी संबोधित किया।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: करण जौहर की फिल्म में नजर आयेगी विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की जोड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *