‘जेठालाल’ की Real लाइफ पत्नी खूबसूरती के मामले में बबीता जी से भी आगे है

टीवी के सबसे पसंदीदा शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में यूं तो सभी किरदार अपने आप में एक से बढ़कर एक हैं, लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी जेठालाल (Jethalal) ने हासिल की है. चाहें पत्नी दयाबेन (Dayaben) के साथ उनकी मजेदार केमिस्ट्री हो या फिर बबीता जी (Babita Ji) पर लाइन मारना हो, जेठालाल अपनी मजेदार कॉमेडी से ऑडियंस को हंसने पर मजबूर कर देते हैं.

जेठालाल का किरदार फेमस एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) प्ले करते हैं. यूं तो आपने पर्दे पर अक्सर जेठालाल को अय्यर की पत्नी बबीता जी के साथ फ्लर्ट करते हुए देखा होगा, लेकिन असल जिंदगी में जेठालाल के दिल में सिर्फ एक महिला बसती हैं और वह दयाबेन नहीं बल्कि उनकी रियल लाइफ वाइफ जयमाला जोशी (Dilip Joshi Wife Jaymala Joshi) हैं.

लाइमलाइट से दूर रहती हैं दिलीप जोशी की पत्नी
जिस तरह दिलीप जोशी अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं, उसी तरह उनकी पत्नी जयमाला जोशी भी लाइमलाइट से दूर रहती हैं. कभी-कभार किसी अवॉर्ड फंक्शन में जेठालाल की असल वाइफ को देखने को मिल जाता है.

दिलीप जोशी के बच्चे
दिलीप जोशी और उनकी पत्नी जयमाला दो बच्चों के माता-पिता हैं. उनकी बेटी नियती ने बॉलीवुड के स्क्रीनप्ले राइटर अशोक मिश्रा के बेटे यशवर्धन से शादी की है. दिसंबर 2021 में दिलीप ने बेटी नियती की धूमधाम से शादी की थी.

दिलीप जोशी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिन्होंने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘मैंने प्यार किया’ और ‘दिल है तुम्हारा’ फिल्में शामिल हैं. उन्होंने टीवी शोज ‘एफआईआर’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘हम सब बाराती’ जैसे शोज में काम किया है.

यह भी पढे –

हल्दी का अधिक सेवन करने से हो सकती है ये गंभीर समस्याएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *