मजेदार जोक्स: रानी गोलगप्पे खा रही थी

रानी गोलगप्पे खा रही थी।।20 -25 खा लिए होंगे ।।फिर उसने पति से पुछा -।10 और खा लूँ ?।पति बोला – “नागिन ! खा ले!।रानी ने गुस्से में प्लेट फैक दिया !नागिन किसको बोला।।पति :-“अरे मैंने कहा -ना गिन, खा ले !😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

सितंबर में हो रही बारिश को देखकर लग रहा है कि

……

इस बार का रावण जलकर नहीं डूबकर मरेगा😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति: जानू, यह तुम हर बात बात पर “मेरा मेरा” क्यों करती रहती हो . कभी “हमारा” भी तो कह सकती हो.
तभी रानी अलमारी मैं कुछ ढूंढने लगी …
पति: क्या ढूंढ रही हो भाग्यवान ?
रानी: हमारा पेटीकोट और ब्लाउज😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रेल्वेस्टेशन पर एक सरदार (Sardar Ji) एक राहगीर को बड़ी देर से देख रहा था, फिर एकदम से उठा और उससे पूछा के आप चीनी हैं,

उस राहगीर ने कहा “नहीं मैं भारतीय हूँ ” सरदार (Sardar Ji) चला गया।

थोडी देर बाद लौटकर फिर आया और पूछा ” भाईसाहब क्या आप चीनी हैं ?”

उसने फिर से बताया के नहीं “मैं भारतीय हूँ”

मन ही मन सोच में पड़ गया के ‘बडा अजीब आदमी हैं इससे पहले, भी तो पूछ कर गया था”।

सरदार (Sardar Ji) चला गया और फिर पलट कर आया :- भाईसाहब आप चीनी हो?”

राहगीर ने आखिरकार परेशां होकर कह दिया “हाँ भाईसाहब में चीनी हूँ”

सरदार थोडी देर घूरने के बाद बोला ” पर चीनी लगते तो नहीं हो यार” !!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मैं 18 साल का हूं और तुम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *