मजेदार जोक्स: रानी जल्दी-जल्दी चलकर आई

रानी जल्दी-जल्दी चलकर आई और टैक्सी में बैठ कर बोली
रानी- ड्राइवर जल्दी टैक्सी भगाओ, मुझे जरूरी काम है
ड्राइवर- पर मेम साहब, यह तो मेरी टैक्सी है। इसे क्यों भगाऊं?
पिंकी गुस्से से चीखी- तो मुझे ही भगा कर ले चलो😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
रात के 10 बजे रानी देहाती डॉक्टर को फोनकर बोली…
रानी- मैं बहुत खूबसूरत हूं, गोरी हूं, देखने में बिल्कुल प्रियंका जैसी हूं।
हालांकि, रात में सांवली दिखती हूं। इसके लिए चेहरे पर क्या लगाकर सोना है।
देहाती डॉक्टर- सन ग्लासेस उतारकर सोया करो😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

सपना की दो करोड़ की लॉटरी निकली
लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे
सपना- ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो
नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकू- पहले क्या आया…. अंडा आया या मुर्गी ?
बंता- सबसे पहले तो चकना आया फिर अंडा और बाद में मुर्गी आई
फिर 1 बियर और पानी की बोतल सबसे लास्ट में बिल आया😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

ट्रेन में लिखा था, ‘बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार।
उसी ट्रेन में चिंटू भी जा रहा था.
उसने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह, जो टिकट न खरीदें वो होशियार
हमने जो खरीद के रखी है तो हम बेवकूफ हैं क्या?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बाजार में मुन्रा को एक बेहद सुंदर लड़की दिखी…
मुन्ना खड़ा होकर बस उसे देखता ही रह गया…
तभी लड़की मुन्ना के पास आई और कहा – भईया, दिख तो मैं आंख से भी जाऊंगी,
आप अपना मुंह तो बंद कर लो😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तुमसे कोई मिलने क्यों नहीं आता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *