मजेदार जोक्स: सामने खिड़की में जो तोता-मैना

राहुल (पत्नी) – सामने खिड़की में जो तोता-मैना बैठे है, दोनों रोज यहां
आते है। संग-संग बैठते है, चहचहाते है और एक हम है, हमेशा लड़ते ही
रहते है।
पत्नी – तुमने एक चीज पर ध्यान नहीं दिया। यहां बैठने वाले जोड़े में से
तोता तो रोज वही होता है पर मैना हमेशा नई होती है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पी (राहुल से) – अगर कोई बदमाश मुझे भगाकर ले जाएगा तो तुम क्या
करोगे?
राहुल (पी से) – मैं उससे कहूंगा कि भगाने की क्या जरूरत है ऐसे ही ले
जाओ।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राहुल (पत्नी से)- पिछले एक घंटे से चाय का इंतजार कर रहा हूं। इतनी देर
तक तुम बालकनी में क्या कर रही थी?
पत्नी (राहुल से)- पड़ोस वाली मिसेज शर्मा से बातें कर रही थी।
राहुल (पत्नी से)- इतनी देर तक जब बात करनी थी तो उन्हें घर ही क्यों
नहीं बुला लिया?
पत्नी (राहुल से)- मैंने उनसे कहा था, पर वह बोली मेरे पास समय नहीं है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी (राहुल से)- कितनी बार कहा है कि अपने बालों में खिजाब लगाओ,
बुड्‌ढे नजर आते हो।
राहुल (पत्नी से)- अरे भाग्यवान! अगर मैंने बालों में खिजाब लगा लिया तो
लड़कियों से बेधड़क बात नहीं कर पाऊंगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राहुल – ‘ऐसे जीवन से तो अच्छा है कि मैं मर जाऊं प्रभु, तू मुझे उठा
ले।’
पत्नी – ‘भगवान इनसे पहले मुझे उठा ले।’
राहुल – ‘प्रभु, तू इसकी सुन, मैं अपनी अर्जी वापस लेता हूं।’😜😂😂😂😛🤣

 

मजेदार जोक्स: यह बीवियां भी बहुत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *