मजेदार जोक्स: बुढ़िया का दामाद बहुत काला था

बुढ़िया का दामाद बहुत काला था,

सास: दामाद जी आप तो 1 महीना यहां रुको,

दूध, दही खाओ मौज करो, आराम से रहो यहां,

पप्पू: अरे वाह सासु मां आज तो बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे,

सास: अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुंहे,

वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया है,

कम से कम तुम्हें देख कर दूध तो देती रहेगी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक मोबाईल रिचार्ज की शॉप में एक बोर्ड लगा था जिसमें ये मेसेज लिखा हुआ था…

अपनी पत्नी के फोन का बैलेंस और नेट पैक कभी खत्म न होने दें…

क्योंकि खाली दिमाग शैतान का घर होता है।

सभी पतियों के हित में जारी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: चिंकी पार्क में बेंच पे बैठी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *